रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 121वीं कड़ी का श्रवण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘मन की बात’ को जनजागरण और राष्ट्र निर्माण का एक सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम देशवासियों को सकारात्मक दिशा प्रदान करने और जनभागीदारी को बढ़ावा देने का अद्वितीय मंच है.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार और संदेश आज पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. ‘मन की बात’ के माध्यम से देश के कोने-कोने में हो रहे नवाचारों, सामाजिक पहलों और सकारात्मक परिवर्तनों की जानकारी आमजन तक पहुँचती है, जिससे पूरे समाज में जागरूकता और ऊर्जा का संचार होता है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल प्रेरणा देता है, बल्कि समाज में सक्रिय भागीदारी और रचनात्मक परिवर्तन को भी प्रोत्साहित करता है.
मुख्यमंत्री साय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार ‘मन की बात’ में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थापित विज्ञान केन्द्र की विशेष रूप से सराहना की है. उन्होंने इसे प्रदेश के लिए गर्व का विषय बताते हुए प्रधानमंत्री के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि आज भारत के युवा तेजी से साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे इलाके, जो कभी पिछड़ेपन और हिंसा के लिए पहचाने जाते थे, अब नवाचार के केन्द्र बन रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थापित विज्ञान केन्द्र की सराहना करते हुए कहा कि जहाँ कभी हिंसा और अशांति का साया था, वहाँ आज बच्चे विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में नए-नए प्रयोग कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दंतेवाड़ा का विज्ञान केन्द्र आज पूरे देश का ध्यान आकर्षित कर रहा है, जहाँ बच्चों को थ्री-डी प्रिंटर, रोबोटिक कार जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से परिचित कराया जा रहा है. बच्चों का तकनीक के प्रति यह जुड़ाव भारत के उज्ज्वल भविष्य की दिशा को दर्शाता है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विज्ञान और नवाचार के प्रति देश के युवाओं में बढ़ता आकर्षण भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि दंतेवाड़ा का विज्ञान केन्द्र अब वैज्ञानिक चेतना और नवाचार का केन्द्र बन रहा है, जो विशेषकर आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को विज्ञान, तकनीक और नवाचार की दुनिया से जोड़ने का प्रेरक माध्यम बन गया है. प्रधानमंत्री द्वारा की गई यह सराहना न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए एक उत्साहवर्धक संकेत है.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों से संवाद करते हैं और देश भर में हो रहे सकारात्मक प्रयासों को साझा कर एक प्रेरक वातावरण तैयार करते हैं.
इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यकम में दंतेवाड़ा विज्ञान केन्द्र की प्रशंसा छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है. दंतेवाड़ा जैसे क्षेत्र, जो कभी हिंसा के लिए जाने जाते थे, आज विज्ञान और नवाचार के प्रतीक बन रहे हैं. प्रधानमंत्री जी की सराहना से प्रदेश के बच्चों और युवाओं को विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी. यह छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.”
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने PM के ‘मन की बात’ को बताया प्रेरणा दायक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने इस अवसर पर कहा कि “मन की बात” के जरिए देश और विदेश की प्रमुख घटनाओं की जानकारी मिलती है. उन्होंने प्रसन्नता जताई कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में दंतेवाड़ा का जिक्र किया, जहां अब शांति का माहौल है और बच्चे विज्ञान की ओर रुचि दिखा रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री ने पहलगाम समेत कई अहम विषयों पर भी चर्चा की, जो देशवासियों के लिए प्रेरणादायक है.
वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर किरण सिंह देव का बयान
रायपुर नगर निगम में “वन नेशन, वन इलेक्शन” को लेकर 29 अप्रैल को विशेष सामान्य सभा का आयोजन किया जाएगा. इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि पूरा देश एक साथ चुनाव चाहता है, क्योंकि बार-बार चुनावों से विकास कार्यों की रफ्तार धीमी हो जाती है. उन्होंने बताया कि सभी स्थानीय निकायों से भी इस विषय पर सुझाव लेकर राष्ट्रपति को भेजा जाएगा, ताकि इस महत्त्वपूर्ण पहल को आगे बढ़ाया जा सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- MP Tech Grow Conclave 2025: 20 हजार करोड़ का आया निवेश, 75 हजार रोजगार होंगे सृजित, CM डॉ मोहन बोले- उद्योग मंदिर की तरह हैं…
- मंदसौर हादसे पर PM मोदी-सीएम डॉ मोहन ने जताया दुख: मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि का किया ऐलान, कुएं में कार गिरने से 12 की हुई थी मौत
- ये आत्महत्या नहीं, हत्या है! फिर मिली ईंट भट्ठे में लाश, आखिर कौन खेल रहा मौत का खेल?
- Today’s Top News : कश्मीर से वापस लौटे छत्तीसगढ़ के 55 यात्री, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 6वें दिन भी मुठभेड़ जारी, रायपुर पुलिस ने दिल्ली से 6 सटोरियों को किया गिरफ्तार, लिफ्ट और एस्केलेटर का रजिस्ट्रेशन कराना होगा अनिवार्य, सोमवार को छत्तीसगढ़ में नहीं होगी रजिस्ट्री… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- सीहोर में संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार: फर्जी दस्तावेज बनाकर कई सालों से रह रहा था शख्स, पूर्व सरपंच और सचिव पर लगे गंभीर आरोप