रायपुर. राजधानी में पॉलिसी वॉच इंडिया फाउंडेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए. इस अवसर पर सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा, जल्द ही स्वसहायता समूह की महिलाओं को रेडी-टू-ईट का काम सौंपा जाएगा. कार्यक्रम में महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री पर जोर दिया गया.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार लगातार बहनों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही. पीएम मोदी का संकल्प है 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाना, अब तक 2 करोड़ लाभान्वित हो चुकी हैं.

सीएम साय ने कहा, अब फ्लिपकार्ट के जरिए महिलाएं फोन पर अपने प्रोडक्ट बेच पाएंगी. जशपुर के महुआ का उपयोग अब शराब के अलावा लड्डू, अचार और सैनेटाइजर में भी हो रहा. सीएम ने महिलाओं से पूछा कि “महतारी वंदन” का पैसा आपके खाते में आ रहा है न, आपको फायदा मिल रहा न? महिलाओं ने कहा, योजना का लाभ महिलाओं तक पहुंच रहा है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें