रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित निजी होटल में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल हुए, जहां मिलर्स एसोसिएशन ने विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. इस दौरान मिलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री साय का ड्रायफ्रूट की माला, साफा और गजमाला पहनाकर अभिनंदन किया.
कार्यक्रम के दौरान राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने राईस मिलर्स की परेशानियों से सीएम को अवगत करवाते हुए कहा कि, राज्य के सभी 33 जिलों में ढाई हजार राइस मिलर्स हैं जिन्हें न तो पिछले 4 सालों से पैसा नहीं मिला है और बैंक की गारंटी नहीं मिली है. इसमें हम शासन का ध्यानाकर्षण चाहते है, उन्होंने कहा कि, आज राइस मिलर्स पीड़ित है. पिछले बार हमारी शिकायत सुनने वाला भी कोई नही था, आज हम आप तक हमारी बात कह रहे हैं. इस दौरान राइस मिलर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री साय को ज्ञापन भी सौंपा.
राइस मिलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री साय को इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
- पिछले 4 सालों से अधिकारियों द्वारा रोका गया कस्टम मिलिंग भुगतान रिलीज किया जाए.
- केंद्र सरकार द्वारा मंडी शुल्क घटाकर 1.5% कर दिया गया है इसका परीक्षण कराया जाए, मध्यप्रदेश की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी मंडी शुल्क 1% किया जाए.
- राइस मिलर्स का स्वयं का कार्यालय हो, इसके लिए जमीन आवंटित करें। चावल भवन रायपुर में बनना चाहिए इसके लिए जमीन पर स्वीकृति प्रदान करें.
मुख्यमंत्री साय ने अभिनंदन समारोह के दौरान राइस मिलर्स एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया, वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ में चवाल उत्पादन और निर्यात की स्थिति को लेकर कहा कि, छत्तीसगढ़ में धान का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है, चावल निर्यातक के रूप में यहां की पहचान होने लगी है, एयर कनेक्टिविटी, रेल संचालन भी बेहतर हो रहा है. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग की जिम्मेदारी मेरे पास है. आने वाले दिनों में हम परिवहन के क्षेत्र में हम नए आयाम स्थापित करेंगे, मिलर्स और सरकार दोनों की जिम्मेदारी है कि यहां का चावल सेंट्रल पुल में तेजी से जमा करवाया जा सके, एफसीआई में चावल जमा कराने की तिथि 1 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगी आप सभी मिलर्स तैयारी रखें.
छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने-आने वालों का खर्च उठाएगी छत्तीसगढ़ सरकार – मंत्री बृजमोहन अग्रवाल
इस दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 25 जनवरी से 25 मार्च तक छत्तीसगढ़ के लोगों के अयोध्या जाने – आने का खर्च छत्तीसगढ़ सरकार उठायेगी, इसके साथ ही प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के सभी लोगों को भी अयोध्या जाने आने का खर्च छत्तीसगढ़ सरकार उठायेगी, पुरे प्रदेश की जनता अयोध्या पहुंच कर राम भगवान के दर्शन कर सकेंगे.
बता दें कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, सांसद सुनील सोनी, विधायक संपत अग्रवाल भी मौजूद रहे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक