पुष्पेंद्र सिंह, दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने एक दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दरबार पहुंचे. मां के दर्शन करने के साथ पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री साय के साथ में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमनसिंह और वन मंत्री केदार कश्यप ने भी मां दन्तेश्वरी से आशीर्वाद लिया. इसे भी पढ़ें : नाजायज संतान को भी अनुकंपा नियुक्ति का अधिकार, बिलासपुर हाईकोर्ट का अहम फैसला
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने प्रवास के दौरान जिले में 167 करोड़ 21 लाख रुपए के विकास कार्यों की लोकार्पण एवं भूमिपूजन की सौगात दी. इसके साथ ही मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण कर लोकार्पण किया है. स्व-सहायता समूह की महिलाओं को दो सिटी बसों की सौगात दी.
मुख्यमंत्री साय ने इसके साथ ग्राम पंचायत धुरली व गमावाड़ा के युवाओं को स्व-रोजगार के लिए दो बोलेरो वाहन की सौगात दिया है, जिसका संचालन खुद युवा करेंगे. इस दौरान सांसद बस्तर सांसद महेश कश्यप, विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी, राज्य महिला आयोग के सदस्य ओजस्वी मण्डावी सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक