रायपुर। बीजापुर में नक्सलियों की लगाई प्रेशर IED की चपेट में आने से दो जवानों की मौत हो थी. वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. आज दिल्ली दौरे से लौटते ही सीएम साय ने रामकृष्णा हॉस्पिटल पहुंचकर घायल जवानों से मुलाक़ात कर उनका हाल जाना. इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव ने भी घायल जवानों से मुलाकत की.

केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात कर स्थिति की दी जानकारी – सीएम साय

अस्पताल में घायल जवानों से मुलाक़ात के बाद सीएम साय ने बताया कि ब्लास्ट में चार जवान घायल हुए जिन्हें रायपुर लाया गया है. जवान ड्यूटी से लौटते समय नाला पार कर रहे थे जब ब्लास्ट हुआ। इस घटना में शहीद जवानों में एक रायपुर और दूसरा नारायणपुर से है. शहीद जवनों को कल रायपुर माना कैंप में श्रद्धांजलि दी जाएगी. वहीं फिलहाल सभी घायल जवान खतरे से बाहर हैं. सीएम ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी दी और उनसे हर संभव समर्थन मिल रहा है. हम नक्सलवाद से मजबूती से लड़ रहे हैं.

बता दें कि बीती रात बीजापुर में CRPF, कोबरा, CAF, DRG और STF के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे. ऑपरेशन से लौटते वक्त तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडिमरका के जंगलों में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से STF के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह शहीद हुए हैं. वहीं पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार घायल हुए हैं. घायलों का इलाज राजधानी के रामकृष्णा हॉस्पिटल में चल रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H