रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल द्वारा प्रकाशित ‘ऊर्जावान छत्तीसगढ़’ के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया. इसके साथ महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत 10,000 आजीविका डबरी मई 2026 तक पूर्ण करने के अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ विधानसभा LIVE: विशेष चर्चा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- एक लाख लोगों की सलाह को ‘विजन 2047’ में किया है शामिल…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवीन विधानसभा परिसर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में रजत महोत्सव विशेष छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल द्वारा प्रकाशित ‘ऊर्जावान छत्तीसगढ़’ कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया. यह काफी टेबल बुक छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना तथा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल एवं उसकी उत्तरवर्ती पावर कंपनियों की 25 वर्षों की गौरवमयी यात्रा, उपलब्धियों और विकास गाथा पर आधारित है.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह कॉफी टेबल बुक छत्तीसगढ़ में ऊर्जा क्षेत्र में हुए ऐतिहासिक परिवर्तनों, अधोसंरचना विकास, नवाचारों और जनसेवा आधारित कार्यों का सजीव दस्तावेज है. कॉफी टेबल बुक में छत्तीसगढ़ राज्य ने ऊर्जा क्षेत्र में सुदृढ़ नियोजन, आधुनिक तकनीक और उपभोक्ता-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ उल्लेखनीय उपलब्धियों को शामिल किया गया है और सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की स्थापना से लेकर 32 हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता, कोयला खनन के सुदृढ़ संचालन और राज्यव्यापी पारेषण- वितरण ढांचे के विस्तार तक बिजली क्षेत्र में व्यापक सुधार को प्रदर्शित किया गया है.

महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत 10,000 आजीविका डबरी मई 2026 तक पूर्ण करने के अभियान की शुरुआत आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल की टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं. उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पण, प्रतिबद्धता और योगदान की सराहना की.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एवं अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी सुबोध कुमार सिंह, ऊर्जा सचिव एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन तथा डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी रोहित यादव, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पारेषण कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक भीम सिंह कंवर सहित वरिष्ठ अधिकारी जे.एस. नेताम, संजीव सिंह एवं आशुतोष जायसवाल उपस्थित थे.

पीएम आवास योजना (ग्रामीण) की कॉफी टेबल बुक का किया अनावरण

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की कॉफी टेबल बुक का अनावरण किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव एवं सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग उपस्थित रहे. इसके साथ मुख्यमंत्री साय ने महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत 10,000 आजीविका डबरी मई 2026 तक पूर्ण करने के अभियान की शुरुआत की गई. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित रहे.