शिवम मिश्रा, रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली से लौटने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, छत्तीसगढ़ के लिए बड़ा गौरव की बात है कि स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड में छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान मिला है. जो राज्य अच्छा काम करता है उन्हें यह अवार्ड मिलता है. इसके लिए पूरे प्रदेश की जनता को धन्यवाद देना चाहूंगा.

सीएम साय ने कहा, स्वच्छता मित्र, स्वच्छता कर्मी, स्वच्छता दीदी सबकी परिश्रम है, जिनके कारण हमारा प्रदेश स्वच्छता के क्षेत्र में तीसरे स्थान पर आया है. रायपुर, पाटन, महासमुंद, कुम्हारी और आरंग पांच नगरीय निकाय को स्वच्छता के क्षेत्र में पुरस्कार मिला है.

सचिन पायलट के इतिहास बदल देंगे वाले बयान पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, अब वक्त बताएगा, कितना इतिहास बदलते हैं. कांग्रेस द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को इवेंट बताए जाने पर सीएम ने कहा, अब उनकी समझ में उतना ही आता है. जितने समझ में आता है, उतनी बात करते हैं.