राजनांदगांव। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजनांदगांव में सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समीक्षा बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि कमिश्नर और कलेक्टर अपने अधीनस्थ जिले व ब्लॉकों का नियमित दौरा करें और वहां रात बिताएं, आम जनता की समस्याओं का समाधान करें।

मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग की कोर्ट कार्रवाई को नियमित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारियों का कैलेंडर हो और विशेष परिस्थिति को छोड़कर कोर्ट की कार्रवाई को कैंसिल न करें।
गौरतलब है कि साय सरकार राजस्व से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए बेहद संजिदा है। कलेक्टर कांफ्रेंस के दौरान भी मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को हिदायत दी थी कि राजस्व प्रकरणों की सुनवाई में तेजी लाते हुए लंबित मामलों का निराकरण करें। सुशासन तिहार के दौरान प्रदेशव्यापी दौरे पर निकले मुख्यमंत्री से बड़ी संख्या में लोगों ने राजस्व से जुड़े मामलों की शिकायत की है। इस शिकायत के मद्देनजर ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कमिश्नरों और कलेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा है कि राजस्व से जुड़े मामलों की सुनवाई में तेजी लाएं। साथ ही कोर्ट को नियमित करें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें