रायपुर। बैंक ऑडिट और AI पर आधारित नेशनल कॉन्फ्रेंस ‘अमृतकाल’ में मंच से बोलते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नई औद्योगिक नीति भी हमारी सरकार लाई है. लगातार इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम भी कर रहे हैं, जितने लोगों को बुला रहे हैं ठोक-बजा के बुला रहे हैं, सिर्फ संख्या बढ़ाने के लिए नहीं बुला रहे हैं. यह भी पढ़ें : Sukma Naxal Encounter: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी दरभा डिवीजन इंचार्ज हुआ ढेर, झीरम और अरणपुर हमले में भी था शामिल

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नई औद्योगिक नीति निवेशकों के लिए आकर्षक है, और सभी वर्गों का ध्यान रखती है. अब तक 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में लिथियम जैसे दुर्लभ खनिज की उपलब्धता और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की स्थापना से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई उड़ान मिलेगी. उन्होंने कहा कि पिछले 15 महीनों में राज्य सरकार ने कई दूरदर्शी फैसले लिए हैं, जिससे प्रदेश में तेज़ी से विकास हो रहा है और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन नागरिकों के आर्थिक सशक्तिकरण में सहायक सिद्ध हो रहा है.

मुख्यमंत्री साय ने आईसीएआई की स्थापना को भारतीय अकाउंटिंग क्षेत्र की ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि 1949 में 1600 लोगों के साथ शुरू हुआ यह संस्थान आज चार लाख से अधिक सदस्यों का मजबूत संगठन बन चुका है, जो देशभर में आर्थिक उत्तरदायित्व निभा रहे हैं.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बौद्धिक वर्ग हमेशा नई तकनीकों को अपनाता है और एआई (AI) ऐसी ही एक गेम-चेंजर तकनीक है. उन्होंने माना कि एआई न केवल सीए पेशे को और सशक्त करेगा, बल्कि इस क्षेत्र की गुणवत्ता व गति को भी बढ़ाएगा. उन्होंने एआई से जुड़ी संभावनाओं और चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला.

मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ विज़न डॉक्यूमेंट 2047 का ज़िक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ विकसित भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएगा. प्रदेश के 3,000 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इसमें भागीदार बनेंगे.

33 सौ करोड़ रुपए की सौगात देंगे पीएम मोदी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. प्रदेश की जनता को 33 सौ करोड़ रुपए से अधिक की सौगात देने वाले हैं, जिसमें एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट, रेलवे समेत विकास की कई ऐसी योजनाएं शामिल है. प्रधानमंत्री को सुनने के लिए 2 लाख से अधिक लोग कार्यक्रम में पहुंचेंगे, जिसके हिसाब से व्यवस्था की गई है.