सत्या राजपूत, रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय शुक्रवार को अंजनेय यूनिवर्सिटी के वार्षिकोत्सव में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. सीएम साय ने कहा कि हमारा देश विश्व गुरु था. यहां लोग दूसरे देशों से पढ़ने के लिए आते थे. बीच में हम ग़ुलामी के कारण पिछड़ गए. अब देश का सौभाग्य है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जो भारत को फिर विश्व गुरु बनाने का काम कर रहे हैं. हमारा देश आर्थिक स्थिति में पांचवा स्थान पर पहुंच गया है. आगे पांच साल में तीसरे नंबर में लाने के लिए कार्य किया जा रहा है.

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि जब मैं पहली बार यहां आया था यह कॉलेज था और आज जब आया हूं तो यूनिवर्सिटी बन गया है. उन्होंने यह भी कहा कि जब मैं पहले अंजनेय यूनिवर्सिटी आया था तो प्रदेश अध्यक्ष था और आज सीएम हूं. उन्होंने कहा कि इस विवि में यहां जरूरतमंदों की फीस आधी की जाती और फीस माफ भी की जाती है.

उन्होंने अंजनेय विवि के छात्रों से कहा कि सम्मान से हौसला बढ़ाता, आज छात्रों का सम्मान हुआ है. उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अंजनेय विवि के एक साल पूरे होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास यही है छात्र नौकरी के लिए नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बने.