रायपुर. बालोद दौरे से लौटे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, रामकृष्ण दास महात्यागी के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. उन्हें सहपरिवार श्रद्धांजलि देकर आए हैं. रजत जयंती वर्ष को लेकर सीएम साय ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे. नए विधानसभा और ट्राइबल म्यूजियम का भी लोकार्पण करेंगे. प्रदेश स्तर पर 5 दिन और जिला स्तर पर 3 दिन का राज्योत्सव होगा.

बाघिन को उपचार के लिए गुजरात भेजा गया. इस पर सीएम साय ने कहा, सेंट्रल कमेटी से अनुमति मिलने के बाद बाघिन के बेहतर उपचार के लिए गुजरात भेजा गया है. गुजरात में बाघिन का बेहतर उपचार होगा.

पीएम मोदी को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, देश का सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला. पीएम 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानते हैं. 24 में से 18 घंटे काम करते हैं. नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री के बाद देश के प्रधानमंत्री बने. वे देश का मान बढ़ाए हैं. दुश्मनों को घर में घुसकर मारने वाले भारत का निर्माण आज नरेंद्र मोदी ने किया.