रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दो साल की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान पत्रकारों ने सवाल-जवाब भी किया। राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किस्त अब तक किसानाें को नहीं मिली है, इस सवाल पर सीएम साय ने कहा, भूपेश सरकार का पूरा पाप हम धो रहे हैं। सबके प्रति न्याय होगा, धैर्य रखिए।

हार से बौखला गई है कांग्रेस : सीएम साय

कांग्रेस ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन का बहिष्कार किया है। इस पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस हार से बौखला गई है। हर चुनाव में हारे हैं। बिना तथ्य के विपक्ष बात करता है। हम चाहते हैं कि विपक्ष मजबूत रहे, लेकिन ये उनका पर्सनल मैटर है।