रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्राी विष्णुदेव साय का आज 61वां जन्मदिन है. इस अवसर पर वे जशपुर के लिए रवाना हुए. इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि वे वहां अपने गृहग्राम बगिया में मां से आशीर्वाद लेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ सत्यनारायण कथा का श्रवण करेंगे. सीएम साय स्‍कूली बच्‍चों के साथ अपना जन्‍मदिन मनाएंगे. सीएम ने बच्‍चों के लिए न्‍योताभोज का भी आयोजन किया है.

सीएम के जन्‍मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी, उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य समेत देश के कई नेताओं ने उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई दी है.

 

विदेशी फंडिंग को लेकर सीएम साय का बड़ा बयान

सीएम साय ने कहा कि NGO द्वारा विदेशी सहायता लेकर फीस का दुरुपयोग किया जाता है. हेल्थ, एजुकेशन के नाम पर धर्मांतरण का खेल होता है. ये उचित नहीं है और यह बंद होना चाहिए.

आपको बता दें, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही सबसे पहला काम USAID को बंद करने का किया. अब अमेरिकी करदाताओं की रकम का किस तरह से मनमाने तरीके से इस्तेमाल किया गया, इसका खुलासा हो रहा है. छत्तीसगढ़ का भी नाता अब इस विवाद से जुड़ गया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के एनजीओ को USAID के जरिए मिली मदद का इस्तेमाल धर्मांन्तरण के लिए करने का आरोप लगाया है. यह भी पढ़ें : देवेंद्र यादव की जमानत को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया ‘सत्य की जीत और सरकारी षड्यंत्र की हार’

एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल से बातचीत में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष देश है, व्यक्ति स्वेच्छा से कोई भी धर्म मान सकता है, लेकिन आज कहीं अशिक्षा का, कहीं गरीबी, तो कहीं चंगाई का, तो कहीं लोक-परलोक के माध्यम से किसी को जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन कराते हैं, जो कतई उचित नहीं है, ये बिल्कुल नहीं होना चाहिए.

आज कई एजेंसियां इस तरह का काम कर रही हैं, जो हेल्थ-एजुकेशन के नाम पर पैसा विदेशों से प्राप्त करते हैं, लेकिन उसकी आड़ में यहां पर लोगों के बीच भ्रम फैलाकर, प्रलोभन देकर, चंगाई के माध्यम से धर्म परिवर्तन कराते हैं, जो कतई उचित नहीं है. इसकी सही-सही जांच होनी चाहिए, कि जिस मकसद के लिए इन एनजीओ को रकम दी जा रही है, उसके लिए रकम का इस्तेमाल हो रहा है कि नहीं.