रायपुर। कोंडागांव की बिटिया जूडो खिलाड़ी हेमवती नाग को उनकी उपलब्धियों पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024” से सम्मानित किया है. हेमवती की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. यह भी पढ़ें : नवा रायपुर में बनेगा नया विहार, आधा दर्जन गांवों की ली जाएगी 436 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन…
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में हेमवती की उपलब्धि पर प्रदेश के गौरान्वित होने की बात कहते हुए शेर से अपनी बात की शुरुआत की, ‘जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का। फिर देखना फिजूल है कद आसमान का।।’
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार – 2024” से सम्मानित हेमबती नाग से संवाद का जिक्र करते हुए कहा कि बिटिया ने अपनी इस उपलब्धि से समस्त प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है, और उसका लक्ष्य ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करना है. माँ दंतेश्वरी से बिटिया हेमबती नाग के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ.
माता-पिता खोने के बाद भी नहीं हुई कमजोर
बता दें कि हेमवती नक्सल प्रभावित जिले कोंडागांव के मारीगुड़ी गांव की रहने वाली हैं. पहले 2018 में मां और 2019 में पिता के निधन के बाद भी खुद को कमजोर नहीं होने दिया. 2020 में हेमवती नाग बालिका गृह में रहने लगीं. यहीं से उन्होंने जूडो खिलाड़ी का सफर शुरू किया. उन्होंने खेलो इंडिया नेशनल गेम्स और विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर कई इनाम जीते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें