नेहा केशरवानी, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ के 30वें जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ का शुभारंभ किया. इस मौके पर लल्लूराम डाॅट काम की टीम से चर्चा में सीएम बघेल ने कहा, सारंगढ़ में आत्मीय स्वागत से मैं अभिभूत हूं. जिला बनाने की बहुत पुरानी मांग थी जो आज पूरी हुई. लोगों ने संघर्ष किया, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के रूप में अस्तित्व में आया. सभी नागरिकों को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.
ईडी, आईटी छापे को लेकर सीएम ने कहा, मैं जब भी बोला हूं आया है कि नहीं आया है ? झारखंड चुनाव हुआ मैंने बोला ईडी आएगा तो ईडी आया. उत्तरप्रदेश का चुनाव हुआ मैंने कहा ईडी आएगा, आया, झारखंड के विधायक यहां आए हैं, मैं बोल रहा हूं छत्तीसगढ़ में ईडी, आईटी का फिर से छापा पड़ेगा.
कांग्रेस जिला बना रही है और भाजपा सत्ता में आने का सपना देख रही है, इस सवाल पर सीएम बघेल ने कहा, – मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, किसानों और आदिवासियों को जो भी कांग्रेसी सरकार दे रही है उसे रेवड़ी कह रहे हैं. अपने उद्योगपति साथियों का 1000000 करोड़ माफ किए हैं वह रबड़ी है, उनको जो दे रहे हैं वह रेवड़ी नहीं है ? आम जनता गरीब को देते हैं तो इन लोगों को लगता है कि यह रेवड़ी है.
किसानों के समर्थन मूल्य को लेकर सीएम ने कहा, पहले 2500 रुपए देते थे तो अड़ंगा लगाए, फिर राजीव गांधी योजना के तहत सब्सिडी देना शुरू किया. अब जितना समर्थन मूल्य बढ़ेगा तो धान का दाम भी बढ़ जाएगा. इस साल 2540 है तो अगले साल 2640 मिलेगा. डेढ़ सौ बड़ा तो 2800 की तरफ जाएगा.
इसे भी पढ़ें – सारंगढ़ LIVE : सीएम भूपेश बघेल के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, नया जिला बनने से लोगों में दिख रहा गजब का उत्साह…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक