रांची. शराब की लत ऐसी है कि लोगों के हंसते-खेलते घर-परिवार उजड़ जाते हैं. ऐसी ही लत के शिकार झारखंड के एक गांव के गांव वाले थे. राज्य के मुख्यमंत्री को ये बात पता चली तो उन्होंने गांव-वालों को एक टास्क दिया. खास बात ये कि उस टास्क में गांव के लोग न सिर्फ पास हो गए बल्कि बहुत अच्छे नंबरों के साथ पास हो गए.
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के सामने मुख्यमंत्री बनते ही सबसे बड़ी समस्या लगी राज्य के लोगों में शराबखोरी की लत. मुख्यमंत्री ने इससे निबटने का प्लान बनाया. उन्होंने घोषणा की कि जो भी गांव शराबखोरी की लत से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा. उसके विकास के लिए वे जमकर पैसा देंगे और विकास में किसी किस्म की दिक्कत नहीं आएगी.
रांची के बनलोटवा गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा को दिल पर ले लिया और उन्होंने शराब मुक्ति के अपने वचन पर खरा उतरते हुए पूरे गांव को शराब मुक्त कर दिया. अब गांव का कोई भी निवासी शराब को हाथ भी नहीं लगाता.
जब मुख्यमंत्री को इस बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत अपना वादा निभाया और बनलोटवा गांव के विकास के लिए तुरंत एक लाख रुपये जारी कर दिए. उन्होंने गांव के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार के इस मिशन को लोगों की सहभागिता के बिना पूरा ही नहीं किया जा सकता. उन्होंने गांव के लोगों का धन्यवाद देते हुए उनके गांव के विकास के लिए हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया.