सदफ हामिद, भोपाल। “सांस्कृतिक कार्यक्रम-जनजातीय गौरव संवाद” कार्यक्रम राजधानी भोपाल के जनजातीय संग्रहालय में किया गया। आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि पीएम का नारा है. सबका साथ, सबका विकास।  समानता सबके लिए होना चाहिए। जनजातीय समाज विकास की दौड़ में पिछड़ गया तो, सबको आगे लाएंगे, सबके लिए सरकार काम कर रही है। इस असर पर सीएम ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती (Lord Birsa Munda Jayanti)  पर जनजातीय गौरव दिवस (Tribal Pride Day) धूमधाम से मनाने का एलान किया।

आदिवासियों को लाने के लिए शिवराज सरकार प्रतिबद्ध है। आदिवासियों भाई-बहनों को विकास की दौड़ में लाने के मैं प्रतिबद्ध हूं। आदिवासियों को आगे लाने के लिए ही मैंने शहडोल में इंजीनियरिंग कॉलेज खाला है। वहां आदिवासी भाई-बहनों के बच्चों को आईआईटी की तैयारी करवाई जा रही है। मुख्यमंत्री छात्र ग्रहण योजना बनाई। आदिवासी छात्रों के लिए छात्रावास बनाए गए। इसके कारण बड़ी संख्या में हमारे बच्चे शासकीय सेवा में आ रहे हैं। कई लोग हमारे समाज को कमजोर करना चाहते हैं। उसे हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि- देश की स्वतंत्रता में अपना सब कुछ समर्पित किया रानी दुर्गावती ने, राजा रघुश्नकर शाह ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया था। बिरसा भगवान के नाम से ब्रिटेन तक कांप जाता था। समाज को शोषण से मुक्त करने के लिए सब कुछ समर्पित कर दिया था। टनटया ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। सबको प्रणाम सबको पूजा जाएगा और प्रेरणा भी प्राप्त करेंगे।

भगवान ने धरती, पानी , हवा, खनिज सभी के लिए बनाया 

सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाते में सोचता हूं- भगवान ने धरती, पानी , हवा, खनिज, जंगल सबके लिए बनाएं हैं। कुछ लोग संसाधनों में ज़्यादा अधिकार पा गए, कुछ विकास की दौड़ में पीछे रह गए। पीएम का नारा है सबका साथ, सबका विकास। अवसरों की समानता सबके लिए होना चाहिए। जनजातीय समाज विकास की दौड़ में पिछड़ गया तो, सबको आगे लाएंगे, सबके लिए सरकार काम कर रही है।