हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी(Nayab Singh Saini) ने भिवानी में 19 वर्षीय महिला स्कूल शिक्षिका मनीषा की हत्या मामले में सख्त कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री ने भिवानी के पुलिस अधीक्षक (SP) का तबादला कर दिया और 5 पुलिस अधिकारियों को निलंबित (policemen suspended) करने का आदेश जारी किया.

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव: AAP करेगी आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों का समर्थन

घटना और परिजनों के आरोप

मनीषा का शव 13 अगस्त को उसके गांव सिंघानी के खेतों में मिला था. गला कटा होने से उसकी बेरहमी से हत्या की पुष्टि हुई. मनीषा 11 अगस्त को स्कूल से निकलने के बाद पास के नर्सिंग कॉलेज में दाखिले की जानकारी लेने गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी. परिजनों ने पुलिस पर शिकायत दर्ज करने में देरी का आरोप लगाया और कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

प्रशासनिक कार्रवाई

मुख्यमंत्री सैनी ने मामले में ढिलाई पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी. 2014 बैच के IPS सुमित कुमार को नया भिवानी SP नियुक्त किया गया. लोहारू थाने के एसएचओ अशोक कुमार, एएसआई शकुंतला सहित 5 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए. सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू होगी.

किश्तवाड़ में आपदा प्रभावित इलाकों का मुआयना करने पहुंचे CM उमर अब्दुल्ला, भारतीय सेना और प्रशासन से मिले

मुख्यमंत्री की सख्त चेतावनी

“राज्य में कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा. हर नागरिक की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. अधिकारियों को अपने काम में गंभीरता और जवाबदेही दिखानी होगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.”

जांच का दायरा

पुलिस को आशंका है कि मनीषा का पहले अपहरण किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. मामले की जांच तेज कर दी गई है और आरोपियों की तलाश जारी है.