रायपुर। इस रक्षा बंधन पर आपने देखा था कि राखी बांधने और बंधाने वालों को ‘वोट चोर’ कहा था कांग्रेस ने. लेकिन आप यह याद कर स्तब्ध हो जायेंगे कि पिछले राखी पर भी ऐसी ही हरकत की थी कांगरेड ने. उसने पिछले रक्षा बंधन को ‘टैक्स बंधन’ कह कर उसका मजाक उड़ाया था. इस बात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने ‘एक्स’ पर किए अपने पोस्ट में कही.

यह भी पढ़ें : CG Breaking News : नक्सलियों ने किया IED Blast, चपेट में आने से DRG जवान शहीद, 3 घायल

पंकज झा ने अपने पोस्ट में हिन्दू त्योहारों के सहारे मोदी सरकार पर निशाना साधने पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि आपको हर बार ऐसा लगेगा कि कोई बड़ा विषय था, तो कांग्रेस ने हिंदू त्यौहार का सहारा लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. फिरंगी पार्टी को हिंदू त्यौहारों की निंदा करनी होती है, तो वह मुद्दों का बहाना तलाशती है. मूल ध्येय होता है, सनातन संस्कृति की निंदा करना. बहाने चाहे जो हो. ये न होता तो कोई दूसरा गम होना था …. क्या ही कहें!