पुरुषोत्तम पात्रा,गरियाबंद. दूसरे चरण के प्रचार-प्रसार में माडागांव चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम ने कहा कि प्रदेश की विकास से पेट दर्द हुई तो कांग्रेसी मुझे हटाने तरह-तरह का षड्यंत्र कर रहे. पहले हमारे सीधे-साधे मंत्री का सीडी बनाया, अब अपने नेता के बना रहे. सीएम जनता से बोले आशीर्वाद मिलता रहेगा, डॉ रमन सिंह 20 साल और नहीं हटने वाला है.
बिंद्रनवागढ़ विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी डमरूधर पुजारी के लिए चुनावी सभा करने मुख्यमंत्री रमन सिंह आज देवभोग के माडागांव पहुंचे थे. निर्धारित समय से एक घण्टा विलम्ब से 2.47 बजे सीएम यंहा पहुंचे. पुजारी के समर्थन में वोट मांगते हुए सीएम ने कहा कि आप विधायक दीजिये. विकास की जिम्मेदारी मुझ पर छोड़ दीजिए. सीएम ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वोट की राजनीति करने वे सस्ता अनाज की बात कह रहे है. प्रदेश बनने के बाद तीन साल सत्ता में रहे तब गरीबो की याद नहीं आई उन्हें. सीएम बोले हम अनाज सस्ता इसलिय किए, ताकि प्रदेश में गरीबी न रहे, कोई गरीब भूखा न मरे. सरकार की आयुषमान समेत विभिन्न योजनाओं को भी रमन ने गिनाया.
18 में 18 बीजेपी की सीट
सीएम बोले कि प्रथम चरण के 18 सीट का मतदान आज सम्पन्न हो रहा है. इसमें 18 की 18 सीट बीजेपी के खाते में जा रही है. सीएम बोले कि आगामी पंच वर्षीय में स्मार्ट कार्ड की लिमिट बढ़ा कर एक लाख किया जाएगा. योजनाओं को और मजबूती दी जाएगी.
मान गए मुखिया स्वर्ण कमल किया भेंट
माली समाज की नाराजगी के बीच इस सभा को माली समाज के मुखिया नीलकंठ बीसी के गृह ग्राम में आयोजित किया गया था. सीएम के आने से पहले माली समाज के सभापति मंच पर नाम लेने के बावजूद नहीं आए, लेकिन सीएम के मंचासिन होने के बाद पहुंचकर नीलकंठ ने न केवल मंच साझा किया, बल्कि समाज की ओर से सीएम को सोने से बने कमल का प्रतीक भी भेंट किया. सीएम ने नीलकंठ को बीजेपी का साफा डाल कर सम्मानित किया.