रायपुर. भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री बन गए हैं. राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भूपेश के नाम पर सहमति बनाई गई. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मल्लिकार्जुन खड़गे, पीसीसी चीफ भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव ने विधायक दल की बैठक ली. इस बैठक में विधायक दल के नेता के रुप में भूपेश के नाम का प्रस्ताव पेश किया गया. उसक बाद विधायक दल ने सर्वसम्मति से भूपेश के नाम पर अपनी सहमति दे दी. हालांकि मीडिया के सामने अभी औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है. इससे पहले सीएम सुरक्षा दस्ता राजीव भवन पहुंच गया था. जहां उन्होंने प्रदेश के अगले सीएम को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया. आपको बता दें कि कांग्रेस भवन के बाहर इस वक्त जश्न का माहौल है. बाहर ढोल बाजे और ताशे बजना शुरु हो गया है. राजीव भवन के बाहर जमकर आतिशबाजी की जा रही है.