CM Security Lapses : भुवनेश्वर: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. घटना के बाद से मुख्यमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहें हैं. संबंधित अधिकारियों ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है. चलिए जानते है पूरा मामला क्या है.
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी गुरुवार को झारसुगुड़ा दौरे पर थे. पुरुनाबस्ती इलाके में झाड़ेश्वर मंदिर जाने के दौरान सीएम माझी के पास ऊपर से एक ड्रोन आकर गिरा. मौके पर हंड़कंप मच गया. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर ड्रोन को दूर धकेल दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि ड्रोन का इस्तेमाल फोटोग्राफी के लिए किया जा रहा था. वहीं सुरक्षा घेरे को तोड़कर मुख्यमंत्री के इतने करीब ड्रोन कैसे आ गिरा, यह सवाल बना हुआ है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें