भोपाल। नए साल 2022 (New Year 2022) की शुरुआत हो चुकी है। नया साल, नई उम्मीदें और नए लक्ष्य लेकर आया है। पूरी दुनिया में नए साल की धूम है और लोग अपने सगे-संबंधियों के साथ जश्न मना रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व सीएम कमलनाथ ( Former CM Kamal Nath) ने प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई दी है। साथ ही कोरोना संक्रमण बढ़ने पर सावधानी बरतने की अपील की। 

इसे भी पढ़ेः अन्नदाताओं को समर्पित साल का पहला दिनः पीएम मोदी आज 10 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए करेंगे ट्रांसफर, मध्यप्रदेश के 351 किसानों को मिलेंगे 14 करोड़ रुपए

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को नए साली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्म-निर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए हम सभी आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें। CM ने नव वर्ष पर कार्यक्रमों में कोरोना से बचाव की पूरी सावधानियों के साथ सम्मिलित होने का आह्वान किया। सीएम ने कहा कि हम सब मिलकर संकल्प लें कि कोरोना जैसी महामारी से लड़कर उसे परास्त करेंगे।

वहीं पूर्व सीएम और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने नए साल-2022 के पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की जनता की सुख, शांति और समृद्धि के लिए विशेष पूजा अर्चना की। पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश वासियों को नए साल का शुभकामना संदेश भी दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus