अमृतांशी जोशी,भोपाल। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के AICC सदस्यों की सूची जारी की थी. अब कांग्रेस की डेलीगेट लिस्ट (Delegate list of MP Congress) को लेकर सियासत शुरू हो गई है. इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने तंज कसा है. सीएम ने इसे खानदानी सूची बताया और गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को कांग्रेस संभालने से ज्यादा अपनी गद्दी संभालने की चिंता है.
मां-बेटा-बेटी-बहन की कांग्रेस पार्टी- सीएम
कांग्रेस की डेलीगेशन सूची को लेकर सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि खानदानी पार्टी है. खानदानी मतलब है एक ख़ानदान के माँ-बेटा, बहन-भाई बहन की पार्टी, पिता पुत्र की पार्टी दूसरों की ज़रूरत ही क्या है. कार्यकर्ता दरी बिछाए और हम राज करेंगे.
एमपी के AICC सदस्यों की सूची जारी: दिग्गज कांग्रेसी समेत 99 नेताओं को बनाया गया AICC सदस्य
कांग्रेस संभालने से ज्यादा गद्दी की चिंता– गृहमंत्री
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि कांग्रेस की डेलीगेट की सूची देखी है. यह डेलीगेट की नहीं, फैमिलीगेट की सूची है. कमलनाथ-नकुलनाथ, दिग्विजय सिंह-जयवर्धन सिंह, कांतिलाल भूरिया- विक्रांत भूरिया जैसे नेताओं के नाम शामिल है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को कांग्रेस संभालने से ज्यादा हमारी गद्दी कौन संभालेगा, इसकी चिंता है.
कमलनाथ के भावी मुख्यमंत्री पर उठाए सवाल, इसलिए कट गए सचिन- नरोत्तम
उन्होंने यह भी कहा कि सचिन यादव सिर्फ इसलिए रह गए, क्योंकि उनके भाई अरुण यादव ने सीधे-सीधे कमलनाथ के भावी मुख्यमंत्री बनने पर सवालियां निशान खड़े किए थे. इस सूची में अरुण यादव के भाई पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव का नाम नहीं है.
आदिवासी नेता हीरालाल अलावा को अधिवेशन में आमंत्रित करने की मांग
मप्र के आदिवासी नेता हीरालाल अलावा को रायपुर अधिवेशन में आमंत्रित करने की मांग उठी है. कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर मांग रखी है कि कांग्रेस पार्टी को मेरी जगह हीरालाल अलावा को जगह दे. हीरालाल अलावा के सहयोग से 2018 में सरकार बनी थी, अब 2023 भी बनेगी. लक्ष्मण सिंह ट्वीट कर लिखा है कि रायपुर में हो रहे अधिवेशन में मेरे स्थान पर हीरा अलावा को आमंत्रित किया जाए. वो एक बड़े आदिवासी नेता हैं. उनके सहयोग से पहले भी सरकार बनी थी और अभी भी बनेगी.
लक्ष्मण सिंह को साधुवाद- बीजेपी
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह की मांग पर बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष बाजपेयी ने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों के आगे पीछे घूमती है. लेकिन उन्हें डेलीगेट्स भी बनाया जाए. लक्ष्मण सिंह को साधुवाद जिन्होंने कांग्रेस को आदिवासियों की याद दिलाई.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक