शब्बीर अहमद, भोपाल। आज 6 दिसंबर को डॉ भीमराव राव अंबेडकर की पुण्यतिथि है। आज भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव राव अंबेडकर की याद में महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है। जहां एक ओर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबासाहेब को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। तो वहीं इधर मध्य प्रदेश में भी सीएम शिवराज और वीडी शर्मा ने बाबा साहेब को श्रध्दासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीएम शिवराज और वीडी शर्मा राजधानी भोपाल में बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित प्रतिमा पर पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं: CM
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने X पर ट्वीट कर लिखा- भारत रत्न, श्रद्धेय बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। राष्ट्र और समाज के कमजोर वर्ग की उन्नति के लिए बाबा साहेब ने जो अखण्ड दीप प्रज्ज्वलित किया, उसे हम सदैव देदीप्यमान रखेंगे।
वीडी शर्मा ने कहा कि, महान समाज सुधारक, भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि। देश के नागरिकों को सामाजिक समरसता व समानता के सूत्र में पिरोने में बाबा साहेब का महनीय योगदान युगों – युगों तक याद किया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक