अजय शर्मा,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों बदले-बदले से नजर आने लगे हैं. इस समय शिवराज एक्शन मोड में हैं. एमपी में तीन दिनों में हुए महिला अपराध की घटना को लेकर सीएम शिवराज बेहद नाराज हैं. उन्होंने आनन-फानन में गृह विभाग की आपात बैठक बुलाई है. इसी बैठक में अफसरों को फटकार लगाई है. सीएम मंत्रालय में अफसरों से लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल-जवाब कर रहे हैं.

मप्र में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें! BJP प्रदेश प्रभारी ने CM शिवराज को बताया विराट कोहली, कांग्रेस ने कहा- अब कप्तानी जाना तय

सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर अफसरों को फटकार लगाई है. बैठक में डीजीपी, एसीएस, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर समेत बड़े अधिकारी मौजूद हैं. पिछले दो दिनों में इंदौर, सीहोर, ग्वालियर, शिवपुरी और भोपाल में तेजी से महिला अपराध बढ़े हैं. जिस कारण सीएम शिवराज खफा है. अफसरों पर भड़कते हुए नाराजगी जाहिर की है.

पत्नी से झगड़े में बेटी की हत्याः पिता ने 3 साल की बेटी को गला घोंटकर मार डाला, थाने लेकर पहुंचा शव, साली से की थी दूसरी शादी

अफसरों को सीएम शिवराज ने दो टूक कहा कि जितने भी मामले सामने आए है, फस्ट्रेक कोर्ट में लेकर जाएं. महिला अपराध को लेकर सीएम शिवराज सख्त दिख रहे हैं. उन्होंने इस पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि दो दिन बाद शिवराज अधिकारियों की बैठक लेंगे. उससे पहले आपात बैठक आज बुलाई गई है.

एमपी में नारा सियासत: प्रियंका गांधी के लड़की हूं लड़ सकती हूं नारे पर बीजेपी का पलटवार, उनका नया नारा- बेटी को लड़ाओ नहीं, पढ़ाओ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus