शुभम नांदेकर, पांढुर्णा (छिंदवाड़ा)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर हैं. कमलनाथ के गढ़ में सीएम ने बड़ी सौगात दी है. श्री जामसावली हनुमान मंदिर में ‘हनुमान लोक’ का भूमिपूजन किया है. इसके साथ ही पांढुर्णा, नांदनवाडी और सौंसर को मिलाकर पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा की है. लंबे समय से जिला बनाने की मांग उठ रही थी.

हनुमान लोक का भूमिपूजन

दरअसल बीजेपी कमलनाथ को ‘घर’ में घेरने में जुटी है. इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज ने सौगातों की झड़ी लगा दी. सीएम ने श्री जामसावली हनुमान मंदिर में हनुमान लोक का भूमिपूजन कर दिया है. 314 करोड़ की लागत से हनुमान लोक बनेगा. मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि आज हनुमान लोक का भूमिपूजन किया है. ये अद्भुत स्थल है. हनुमान जी कृपा हमेशा यहां बरसती है. उन्हीं की प्रेरणा से हनुमान लोक का निर्माण होगा.

शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार पर लगा ब्रेक! दो नाम लगभग तय, दो नामों पर नहीं बनी सहमति, राजेंद्र और गौरीशंकर को भोपाल में रहने के निर्देश, पढ़ें अब तक का पूरा अपडेट

पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा

सीएम शिवराज ने प्रदेश को नए जिले की सौगात भी दी है. पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा की है. पांढुर्णा, नांदनवाडी और सौंसर तहसील को मिलाकर पांढुर्णा को जिला बनाया जाएगा. बता दें कि पांढुर्णा को लंबे समय से जिला बनाने की मांग उठ रही थी, जो कि आज पूरा हो गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus