दीपक कौरव, नरसिंहपुर। आज तक हर चुनाव में यही देखने को मिला है कि चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी जमकर पैसा बहाते हैं। वोट साधने साड़ी, शराब से लेकर कैश तक घर -घर पहुंचाया जाता है। लेकिन एक ऐसा नजारा देखने को मिला है जहां चुनाव लड़ने के लिए जनता ने प्रत्याशी को पैसे दिए हैं। जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आर्थिक रूप से कमजोर प्रत्याशी को मदद करने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीब किसान के बेटे को हम सब वोट के साथ नोट भी देंगे। इसी के बाद वहां मौजूद लोगों ने पैसे जमा कर उम्मीदवार को दिया। 

MP में कांग्रेस ने सपा से दूरी बनाई तो UP में हम भी बना लेंगे: अखिलेश ने गठबंधन की बात की खारिज, कहा- ड्रोन देखकर आती है भाजपाइयों की याद

 दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह पटेल मुलायम के पक्ष में सभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से वोट मांगने की अपील के साथ-साथ नोट मांगने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्याशी मुलायम भैया गरीब किसान का बेटा है। वह आर्थिक रूप से कमजोर है। जनता जनार्दन इनका सहयोग करें और वोट देने के साथ-साथ नोट देकर चुनाव में सहयोग करते हुए इन्हें विजय दिलाए।

MP में नशे के कारोबारी चढ़े पुलिस के हत्थे: फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने गाड़ी का किया पीछा कर, तीन गिरफ्तार में एक नाबालिग भी

मुख्यमंत्री की यह अपील जैसे ही लोगों ने सुनी लोगों ने उत्साह के साथ प्रत्याशी का सहयोग करना शुरू कर दिया। बहरहाल यह पहला वाक्या है जब किसी मुख्यमंत्री ने अपने प्रत्याशी के लिए वोट के साथ नोट मांगने की अपील की हो। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus