संदीप भम्मरकर, भोपाल। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अमले को संबोधित कर उनका हौसला अफज़ाई किया। इस दौरान सीएम ने डॉक्टरों सहित उन सभी कोरोना योद्धाओं को याद किया, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपनी जान गंवा दी।

सीएम ने कहा कि मैं जानता हूं दूसरों की जान बचाते बचाते हैं हमारे कई डॉक्टर चले गए। हमारे नर्सेज पैरामेडिकल स्टाफ चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े बाकी साथी कई लोगों को हमने खोया है। कई बार मन व्यथित होता है। हम कोशिश भी करते हैं मैं ऐसे डॉक्टर मित्रों को जानता हूं कि वह जिस अवस्था में इलाज करते-करते संक्रमित हुए हमने दूसरी जगह भेजा, कोशिश भी की लेकिन हम उन्हें बचा नहीं पाए।

सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे प्रिय मित्रों मैं प्रदेश की 8 करोड़ जनता की ओर से आपको आदरांजली समर्पित करता हूं इसके बाद भी आप लोग जुटे हुए हैं। अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए जो बलिदान हो रहे हैं वह कोविड योद्धा है। हमने तय किया है कि कोविड योद्धा योजना फिर से प्रारंभ की जाएगी। भगवान ना करे कभी यह दिन देखना पड़े लेकिन कोई अगर हमें काम करते करते छोड़ कर चला गया। कोई भी भाई हो या कोई भी बहन हो उनके परिवार की देखरेख की जिम्मेदारी सरकार और समाज की है। 50 लाख की सम्मान निधि उनके परिवारों को भेंट की जाएगी।

सीएम ने कहा मैं जानता हूं आज दर्द से सारा जहां भरा हुआ है। लेकिन यह आप सभी का परिश्रम है। मध्यप्रदेश में कोविड की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी है। हम सभी मिलकर अब इस पर काबू पाने की स्थिति में पहुंच रहे हैं पिछले 1 सप्ताह से आप देखेंगे तो मन में आशा जागती है अब पॉजिटिव केस उतनी तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट धीरे धीरे लगातार नीचे आ रही है। हम 25% तक पहुंच चुके थे लेकिन अब साढ़े 21% रह गया है। रिकवरी रेट अब लगातार बढ़ रहा है l 94000 से ज्यादा हमारे एक्टिव केस हो गए थे।पिछले 2 दिन में लोग डिस्चार्ज ज्यादा हुए और पॉजिटिव केसेज कम हुए। एक्टिव केस की संख्या घट कर लगभग 92 हजार रह गई है और इन में से भी लगभग 70 हजार होम आइसोलेशन में है।