अमृतांशी जोशी,भोपाल। राजधानी भोपाल में नगरीय निकायों के नव-निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों की कार्यशाला-सह-सम्मेलन का आयोजन किया गया. सीएम शिवराज ने कई बड़ी घोषणाएं की है. नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों का मानदेय और भत्ता दोगुना करने की घोषणा की है. दस रुपये में भोजन के लिए हर निकाय में रसोई खोलेंगे. कुछ निकायों में चल रही है, बाकी सभी जगह रसोई बनेगी. सीएम ने कहा कि नई कोई अवैध कॉलोनी, कोई बिल्डर नियम प्रक्रिया का पालन नहीं करेंगे, तो उन्हें जेल भेज दो. अब नई कोई अवैध कॉलोनी नहीं बनेगी. पुरानी अवैध कॉलोनियों को वैध किया जाएगा.
सीएम शिवराज ने कहा कि निकायों की सड़कों के लिए 1 हजार 760 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर रहे हैं. 770 करोड़ में एमपी की सड़कें सुधरेंगी. निकायों के सीएमओ के पद रिक्त है, उन्हें भरने के लिए कैडर बनाएंगे. कोई वार्ड का मुख्यमंत्री है, कोई प्रदेश का मुख्यमंत्री है. अफसरों को सख्त निर्देश दे रहे हैं मिलकर काम करें. सीएम की भृष्ट अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि भेंट पूजा वालों को किसी कीमत पर नहीं छोडूंगा. सब एक जैसे नहीं होते बहुत से अच्छे भी होते हैं.
सीएम का नवनिर्वाचित पार्षदों को टिप्स
मुख्यमंत्री शिवराज ने नवनिर्वाचित पार्षदों को टिप्स दी. उन्होंने कहा कि मेरा अनुभव बहुत बड़ा हो गया है. 35 साल से विधायक हूँ. हमेशा विनम्र बने रहना. यदि हम अहंकार आ गया, तो समझो जनता के मन से उतर जाओगे. इसके बाद में निर्णयक समय वह आपका साथ नहीं देंगे. बिना पढ़े लिखे किसी कागज पर साइन मत करना. नियम प्रक्रिया जानने के बाद भी साइन करना. ऐसा करने से हम नहीं फसेंगे, गलती से साइन कर दिया तो हम ही फसेंगे. हम कुछ भी बन जाए पार्षद, महापौर, विधायक या सांसद बन जाओ, लेकिन असल में हम जनता के सेवक है. आप प्रतिनिधि पूरी जनता के हैं. भले ही किसी ने आपको वोट नहीं दिया हो उसका भी काम करना है.
उन्होंने कहा कि ऐसा काम हमने खुद चुना है. ऐसे में जनता आपके पास किसी भी वक्त आएंगे. आपको नाराज नहीं होना है, क्योंकि आप उनके पास गए थे. वोट मांगने जनता नहीं आई थी. हमसे कहने की आप चुनाव लड़ लो, तो उनका साथ देना होगा. कई बार फंड नहीं होता है, लेकिन जनता काम का दबाब बनाती है. ऐसी स्थिति में आपको धैर्य बनाये रखना. नेता को हमेशा उत्साह से भरा रहना चाहिए, नकारात्मकता नहीं लानी है.
सड़कों को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि हमें पता है सड़कों की हालत ठीक नहीं है. मैं कुछ फंड का इंतजाम कर रहा हूँ. मोबाइल बहुत खरतनाक चीज है. इसीलिए जो बोलना सोच समझ कर बोलना, क्योंकि आप यह मान लो जो आप बोल रहे हो वह सार्वजनिक होगा. प्रदेश में भू माफिया से 21 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराई है. उस जमींन पर गरीबों के आवास बनाएंगे. गरीबों को जमींन का पट्टा देंगे. वायरल वीडियो को लेकर सीएम शिवराज ने टिप्स दी.
सीएम ने कहा कि हमारे नगरीय निकाय को स्वच्छता में नंबर वन आना ही चाहिए. एक स्थान अपने शहर मे ऐसा बनाएं, जहां लोग वृक्षारोपण कर सकें. माँ बहन बेटी की तरफ कोई बुरी नजर रखेगा तो मामा तोड़ देगा. ऐसे लोगों को आर्थिक रूप से भी तोड़ दूंगा. ऐसे लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाता हूँ. शहर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो बहन बेटी सुरक्षित रहे. बेटियों के साथ कोई गलत करेगा को छोड़ेंगे नहीं, उसे फांसी के फंदे तक पहुँचाएंगे. कई बार ऐसा करने वाले लोग परिवार के ही करीबी होते है. कई बार ऐसे मामलो में पिता भी आरोपी निकले. यह कैसी मानसिकता है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक