राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गोवा में विधानसभा का चुनाव प्रसार किया। उन्होंने चुनावी सभा में कहा कि गोवा विकास का नया इतिहास रच रहा है इसलिए वेल्डन गोवा। उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेंस का सवाल अगर देश में आए तो लोग कहते हैं वेल्डन गोवा। कैपिटल इनकम की बात हो तो, लोग कहते हैं वेल्डन गोवा।
बेटियों को टैलेंट की अलग सुविधा देने का सवाल हो तो लोग कहते हैं वेल्डन गोवा। डोर टू डोर कचरा इकट्ठा करने की बात हो तो लोग कहते हैं वेल्डन गोवा। हर घर नल कनेक्शन की बात हो तो लोग कहते हैं वेल्डन गोवा। आधार इनरोलमेंट की बात हो तो लोग कहते हैं वेल्डन गोवा। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की इंप्लीमेंटेशन की बातों तो लोग कहते हैं वेल्डन गोवा।
उन्होंने आगे कहा कि बर्थ रजिस्ट्रेशन हो तो लोग कहते हैं वेल्डन गोवा। एक नहीं अनेकों कामों में गोवा ने चमत्कार करके बताया है. इसलिए मैं प्रमोद सावंत जी को भारतीय जनता पार्टी की पूरी सरकार को, हमारे प्रत्याशी यहां बैठे हैं वह मंत्री हैं उन्हें भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि अभी मैं तीनों पार्टी को देखकर सोच रहा था, मुझे एक शब्द याद आ गया। हम लोग बचपन में पढ़ते थे CAT- कैट, कैट मतलब बिल्ली! ये तीनों पार्टी कैट है कैट मतलब
C मतलब कांग्रेस
A मतलब आम आदमी पार्टी
T मतलब तृणमूल कांग्रेस
और हमारे यहां यह कहा जाता है अगर बिल्ली रास्ता काट जाती है तो पूरे ही काम बिगड़ जाते हैं। अब मुझे यहां का पता नहीं बिल्ली का रास्ता काटना शुभ नहीं होता। बिल्लियां गोवा के विकास का रास्ता काटने आई है इसलिए, कैट से सावधान रहना।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक