सदफ हामिद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड से अनाथ हुए बच्चों के साथ दिवाली मनाई। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने बच्चों को अपने हाथों से खिलाया खाना। साथ ही बच्चे के साथ मिलकर दीये भई जलाएं। इस दौरान सीएम के साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह भी मौजूद रही।
इस अवसर पर Lalluram.Com से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई से लेकर हर चीज का खर्चा सरकार उठाएगी। उन्हें जीवन में उनके माता-पिता की कमी खलने नहीं दी जाएगी। बच्चों की ज़िन्दगी में किसी कमी का एहसास न हो इसलिए मैं आज बच्चों के साथ दिवाली मना रहा हूं।
सीएम ने बच्चों के साथ दिवाली मनाने पर ट्वीट करते हुए लिखा कि-
आज मुख्यमंत्री #COVID19 बाल सेवा योजना के अपने बच्चों के साथ निवास पर दिवाली मनाई! कोरोना ने भले ही इनसे माता-पिता को छीन लिया है, लेकिन इनका मामा शिवराज अभी जिंदा है। मेरे होते हुए मेरे बच्चों को अपनों की कमी नहीं खले, यह मेरा दिल से प्रयास है। #AaoFirSeDiyaJalayen
आज मुख्यमंत्री #COVID19 बाल सेवा योजना के अपने बच्चों के साथ निवास पर दिवाली मनाई!
कोरोना ने भले ही इनसे माता-पिता को छीन लिया है, लेकिन इनका मामा शिवराज अभी जिंदा है।
मेरे होते हुए मेरे बच्चों को अपनों की कमी नहीं खले, यह मेरा दिल से प्रयास है। #AaoFirSeDiyaJalayen pic.twitter.com/paZDL0HOdB
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 4, 2021
इससे पहले मुख्यमंत्री निवास पर दोपहर पहुंचे बच्चों को सीएम ने गुलाब का फूल देकर स्वागत किया(CM welcomed the children with rose flowers)। यहां भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ और होशंगाबाद जिलों के 53 बच्चे सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री ने बच्चों को अपने हाथ से खाना भी खिलाया। इसके बाद बच्चों को सीएम हाउस भी घुमाया।
मुख्यमंत्री #COVID19 बाल सेवा योजना के हितग्राही बच्चों के साथ मुख्यमंत्री निवास का भ्रमण। #AaoFirSeDiyaJalayen https://t.co/NtT3Etpaqw
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 4, 2021
बता दें कि मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना (Chief Minister Covid Child Service Scheme) में 1052 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 945 आवेदन स्वीकृत किए गए। 1365 अनाथ बच्चों को लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना में कोरोना काल में माता-पिता को खो देने वाले बच्चों की आर्थिक सहायता के साथ उन्हें निःशुल्क शिक्षा और निःशुल्क राशन दिए जाने का प्रावधान किया गया है।