अमृतांशी जोशी/ अजय दुबे, सिंगरौली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) इन दिनों चुनावी रंग में रंगा हुआ है। प्रदेश में निकाय चुनाव प्रचार चरम पर है। चारों तरफ चुनावी शोर सुनने को मिल रहा है। वहीं आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली में बीजेपी मेयर प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने आतंकवाद को लेकर कांग्रेस और आप पर जमकर बरसे।

आतंकवादियों को छोडेंगे नहीं- CM

सीएम ने कहा कि कांग्रेस और आप जैसी पार्टियों की तुष्टिकरण को बढ़ावा देने वाली नीति के कारण ही आतंकवाद बढ़ता है, लेकिन आतंकवादी और आतंकवाद दोनों को समाप्त करेंगे। उनको किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। गरीब जनता को परेशान करने वाले, उनका शोषण करने वाले साफ सुन लें, अगर गरीब और आम जनता को परेशान किया तो मामा तुम्हें नहीं छोड़ेगा। मेरा बुलडोजर चलेगा। ऐसे लोगों को जमींदोज कर दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि हमने 21 हजार एकड़ जमीन मैंने गुंडों माफियाओं से छुड़ाई है। दबंगों से छुड़ाई गई जमीन गरीबों को देंगे।

‘कांग्रेस ने तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया’

सीएम ने कहा, कांग्रेस ने तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया है। दिल्ली के सीएम हो या कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ये पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते थे। तुष्टिकरण के कारण ही आतंकवाद बढ़ता है। आतंकवाद फैलाने वालों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
सीएम ने कहा, एक तरफ तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस और आप जैसी पार्टी हैं, तो दूसरी तरफ राष्ट्रहित को समर्पित भाजपा है।

सीएम ने कहा कि कांग्रेस सिंगरौली को जिला भी नहीं बना पाई, भाजपा ने सिंगरौली को जिला बनाया। उन्होंने उदयपुर घटना पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया। सीएम ने सीएम गहलोत पर भी जमकर निशाना साधा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus