राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते ब्लैक फंगस से सरकार की चिंता बढ़ गई हैं, वहीं दूसरी तरफ इस फंगस के इंजेक्शन की किल्लत से लोग परेशान हो रहे हैं. जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा कर उन्हें प्रदेश में ब्लैक फंगस बीमारी की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी. सीएम ने प्रदेश में ब्लैक फंगस बीमारी की रोकथाम और उपचार के लिए की जा रहीं व्यवस्थाओं के बारे में भी पीएम मोदी को बताया.
केंद्रीय मंत्री से सीएम ने की चर्चा
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने एंटी फंगल इंजेक्शन के लिए एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से चर्चा की.
इसे भी पढ़ें ः उमंग सिंघार मामले में अब पूर्व सीएम कमलनाथ लेंगे बड़ा फैसला, पूर्व मंत्री को बचाने के लिए एकजुट हुई कांग्रेस
मुख्यमंत्री ने चर्चा के बाद दावा किया केंद्रीय मंत्री मांडविया ने आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार ब्लैक फंगस के उपचार में आने वाले इंजेक्शन की आपूर्ति जल्द करेगी. केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को बताया कि केंद्र सरकार ब्लैक फंगस के इंजेक्शन विदेश से भी आयात कर रही है. सीएम ने कहा कि विदेश से आयात किए गए इंजेक्शन राज्यों को आवंटित किए जाएंगे, जिसकी एक खेप मध्यप्रदेश को भी उपलब्ध कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें ः जिले से बाहर हुई पोस्टिंग को लेकर सतपुड़ा भवन विरोध दर्ज कराने पहुंची नर्से, पुलिस ने खदेड़ कर भगाया
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक