राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश कोरोना आपदा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए की जा रही व्यवस्थाओं एवं प्रयासों से अवगत कराया।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के गांव-गांव में लगाए गए स्वतः स्फूर्त कोरोना कर्फ्यू और जनभागीदारी से कोरोना नियंत्रण के प्रयासों की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने प्रदेश में माइक्रो कॉन्टेनमेंट ज़ोन के प्रभावी क्रियान्वयन और जनमानस की कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये सक्रिय भागीदारी पर भी प्रसन्नता व्यक्त की।