राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई है. सीएम शिवराज ने कहा कि आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं होगा. फर्जीवाड़ा करने वालों को जेल भेजने के निर्देश दिए हैं. अब तक 27 अस्पतालों में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की गई है. सीएम शिवराज ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक में यह बात कही है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहाने ने समीक्षा बैठक में कहा कि आयुष्मान भारत जैसी योजना में जो गड़बड़ करता है, वह डॉक्टर हो ही नहीं सकता, हैवान है. मरीज के इलाज के नाम पर गड़बड़ी करने वालों के प्रति Zero Tolerance का रवैया रखेंगे. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इन अस्पतालों ने आयुष्मान भारत योजना में बड़ी धोखाधड़ी की थी. धोखाधड़ी करने वाले 18 निजी अस्पतालों पर विभागीय गाज गिरी है. अब तक 27 अस्पतालों में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की गई है.
भोपाल में डॉक्टर गिरफ्तार: आयुष्मान भारत योजना में किया लाखों का फर्जीवाड़ा, क्राइम ब्रांच पुलिस ने अस्पताल के संचालक डॉ. को किया अरेस्ट
जानकारी के अनुसार 47 अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमार की कार्रवाई की थी. कार्रवाई में मरीजों के इलाज से जुड़े तमाम दस्तावेज जब्त किए गए और 18 अस्पतालों को सूची से हटा दिया गया है. जिसमें 25 अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस थमाया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक