राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधनी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। बुधनी एसडीएम कार्यालय में सीएम ने नामांकन भरा। इस दौरान उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र की पूरी जिम्मेदारी जनता को सौंप दी। उन्होंने कहा कि अब मैं प्रदेश की 229 सीट पर प्रचार करने जा रहा हूं बुधनी आप संभालना। बुधनी जिताने की जिम्मेदारी अब आप लोगों की। इसके पहले सीएम ने एक जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हर बहन को लखपति बनाऊंगा।
सीएम शिवराज ने आज बुधनी SDM कार्यालय से नामांकन भरा। इस दौरान उनके साथ सैंकड़ों की संख्या में लाड़ली बहनें मौजूद थीं। साथ ही उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।
सीएम ने नामांकन भरने के पहले बुधनी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हर बहन को लखपति दीदी बनाऊंगा। लखपति दीदी मतलब 10 हजार से अधिक आमदनी। कोई कुछ भी करले यह करके रहूंगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसियों को शर्म आनी चाहिए। खेतों में एक दिन पानी नहीं दिया, पीने का पानी नहीं दिया, मेडिकल कॉलेज नहीं दिए।
उन्होंने कहा कि जहां आधे से ज्यादा बहनें लिख देगी दारू की दुकान नहीं तो वहां दारू की दुकान नहीं होगी। कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर बोले- यह तो ठहरे परदेसी आज आए कल चले जाएंगे। मेरी तरह दौरा करके देख लें। मेरे साथ लोग बरसों से चले आ रहे हैं। कांग्रेस में एक बार तो मेरा श्राद्ध कर दिया था। मैंने कहा-राख के ढेर से उठकर खड़ा हो जाऊंगा। अपने प्रदेश को स्वर्ग से सुंदर बनाना है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक