राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। धारा 370 पर दिग्विजय सिंह द्वारा दिये गए बयान पर सियासी घमासान लगातार जारी है। दिग्विजय सिंह के बयान का समर्थन करने पर सीएम शिवराज ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला पर तीखा हमला बोला है। शिवराज सिंह ने ट्वीट कर फारुक अब्दुल्ला को पाकिस्तान परस्त बताया है। शिवराज ने कहा कि गुपकार गैंग के सदस्य भारत को तोड़ने की चाहे कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन वे देश का बाल बांका भी नहीं कर सकते।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “‘चोर-चोर मौसेरे भाई’ छुप-छुपकर पाकिस्तान की नीतियों को समर्थन देने वाले और उसकी भाषा बोलने वाले अब अपने अस्तित्व को खतरे में देखकर सामने आने लगे हैं। गुपकार गैंग के सदस्य चाहे जितना भी भारत को तोड़ने की साज़िश रच लें,वे भारत का बाल भी बाँका नहीं कर सकते!”
इसे भी पढ़ें : भोपाल जेल में बंद आतंकवादियों ने वैक्सीन लगवाने से किया इंकार, जानिये कितने हैं कैद
फारुक अब्दुल्ला ने दिग्विजय सिंह के बयान का समर्थन किया था। उन्होंने कहा, “मैं दिग्विजय सिंह जी का बहुत आभारी हूं। उन्होंने लोगों की भावनाओं को महसूस किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि सरकार इस पर दोबारा गौर करेगी।”
आपको बता दें भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने एक ऑडियो शेयर कर कहा था कि क्लब हाउस चर्चा में पाकिस्तानी पत्रकार के साथ हुई बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में आई तो कश्मीर में धारा 370 पर पुनर्विचार किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : क्लब हाउस चैट पर लक्ष्मण सिंह का दिग्विजय को जवाब, बीजेपी पर भी साधा निशाना, कहा- 370 के समर्थकों की भाजपा रही है समर्थक
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक