भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में होने वाली खाद की किल्लत पर बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में खाद की किल्लत नहीं होने दी जाएगी. लगभग 6-6 लाख मैट्रिक टन खाद लगेगा. जिसकी भी बात मैंने कर ली है. किसान घबराएं नहीं धैर्य रखें. मैं खुद रोजाना मॉनिटरिंग करूंगा. चिंता मत करना और किसी ने ब्लैक किया, तो रासुका लगा दूंगा. जेल भेजूंगा. कुचल कर रख दूंगा.

lalluram special- बिजली विभाग की लापरवाही: MP के इस गांव में चोरी की बिजली से लोगों के घर हो रहे रोशन, न राशन कार्ड न हुआ विकास, खाली हाथ लौट रहे ग्रामीण

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपचुनाव वोटिंग के ठीक एक दिन पहले छतरपुर जिले के राजनगर क्षेत्र के धमना गांव पहुंचे, जहां पर उन्होंने नोनेलाल प्रजापति के घर जमीन पर बैठकर भोजन किया. साथ ही मिट्टी से निर्मित दिवाली के दीयों को अपने हाथों से बनाया. सीएम शिवराज सिंह चौहान जब गांव पहुंचे, तो उनका महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर स्वागत किया. उसके बाद नोनेलाल प्रजापति के घर बने भोजन को उसके साथ बैठकर खाया.

भूख से मर गया तेंदुआ: डैम में तैरते मिला तेंदुए का शव, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

बता दें कि एमपी में एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. दो नवंबर को मतगणना है. बीजेपी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खंडवा लोकसभा सीट खाली हुआ था. इसके साथ ही विधानसभा के उपचुनाव पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट में होने हैं.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus