इमरान खान, खंडवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनदर्शन यात्रा आज खंडवा जिले के पंधाना पहुंची. 20 किलोमीटर की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने पांच गांवों में सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने हर गांव को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी, तो वहीं बोरगांव की नगर पंचायत बनाने की घोषणा भी की.
इसे भी पढ़ेः यहां लड़की भगाने के शक में ग्रामीणों ने नाबालिग युवती को दी तालिबानी सजा, गले में टायर डालकर डंडों से की पिटाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रुस्तमपुर में नल जल योजना के लिए एक करोड़ 27 लाख रुपए मंच से ही स्वीकृत की है. साथ ही PHE के अधिकारियों को 2 महीने के अंदर पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा मैं खुद इसकी मार्केटिंग करूंगा और लोगों से 2 महीने बाद फोन पर गांव के लोगों बात करूंगा, गर काम में ढिलाई बरती तो छोडूंगा नहीं.
इसे भी पढ़ेः CMO और अकाउटेंट पर लोकायुक्त ने कसा शिकंजा, 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
दरअसल, खण्डवा में लोकसभा के उपचुनाव होने हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनदर्शन यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है. अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में खंडवा से प्रदेश के विकास कार्यों का शुभारंभ किया. वहीं छैगांव माखन को तहसील बनाने की घोषणा भी की.
इसे भी पढ़ेः राजधानी में टॉवर पर चढ़कर युवक ने लहराया तिरंगा झंडा, मौके पर पहुंचा फायर अमला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पंधाना की कृषि उपज मंडी में सभा को सम्बोधित किया. इसके बाद मुख्यमंत्री जनदर्शन यात्रा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री की जनदर्शन यात्रा पंधाना से शुरू होकर ग्राम डूल्हार, रूस्तमपुर, कुमठी और बोरगांव बुजुर्ग तक पहुंची. इसके बाद मुख्यमंत्री ने यह सभा को सम्बोधित किया और करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. शिवराज सिंह ने नल जल योजना के लिए करोड़ों रुपए दिए साथ ही बोरगांव को नगर पंचायत बनाने की घोषणा भी की.
इसे भी पढ़ेः धार्मिक आयोजन में हुआ बार-बालाओं का अश्लील डांस, खुश होकर BJP विधायक ने की नोटों की बौछार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 15 महीने की कमलनाथ की सरकार के समय सारे विकास कार्य ठप थे. जन कल्याण की योजनाएं इन्होंने बंद कर दी थी, लेकिन उस योजनाओं को हमने फिर से चालू किया. कोरोना आया खजाने में पैसा नहीं, लेकिन फिर भी हमने गरीब परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया.
इसे भी पढ़ेः MP में बिना मेंटेनेंस खोल दिए गए सरकारी स्कूल, 2 सालों से नहीं मिला कॉलेजों को फंड
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक