अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नई 108 एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस वाहनों की सौगात दी है. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से हरी झंडी दिखाई. अब शहरी क्षेत्रों में 18 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में 25 मिनट में एम्बुलेंस पहुंचेगी. मोबाइल एप के जरिए भी एंबुलेंस और जननी एक्सेप्रस बुलाई जा सकेंगी. सीएम शिवराज ने कहा कि हर जिले में दो दिन के लिए स्वास्थ्य मेले लगाए जाएंगे. शहरों में हर 25 हज़ार की आबादी पर सीएम संजीवनी क्लिनिक खोला जाएगा. इन सब के लिए भर्तियाँ शुरू कर दी गई है. 2025 तक टीबी मुक्त मध्य प्रदेश बनाना है. 2030 तक मलरिया मुक्त एमपी बनाना है. लोगों की सैलरी टाइम पर मिले. कर्मचारियों का ध्यान रखें. एक भी दिन पहिए नहीं रुकने चाहिए. वरना मामा आजकल ख़तरनाक मूड में है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज लाल परेड ग्राउंड में अद्भुत दृश्य है. जनता से ये मैदान भरा हुआ देखा है, लेकिन आज एम्बुसेंस से भरा हुआ दिख रहा है. संजीवनी 108 है, तो फ़ोन जाता है. कम समय में रेस्पॉन्स मिलता है. संजीवनी 108 सचमुच संजीवनी बूटी की तरह काम करती है. अगर बीमार हो जाए, तो समय पर चिकित्सा मिलना ज़रूरी है. अब 2052 वाहनों की संख्या हो गई है. सभी जिले में वाहन भेजे जाएँगे.
सरकारी अस्पतालों के साथ आयुष्मान भारत के अंतर्गत आने वाले प्राइवेट अस्पतालों के लिए भी सुविधा रहेगी. जो आयुष्मान भारत के धारक ना हो वो भी शुल्क देकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को निशुल्क सुविधा मिलेगी. कोई भी गरीब वर्ग का व्यक्ति बिना इलाज के ना रहे. जब लोगों के दिल से दुआ निकलती है, तो ज़िंदगी सफल हो जाती है. ये ज़िंदगी बचाने का मिशन है.
सीएम शिवराज ने कहा कि गर्मियों के बाद गंभीर बीमारियों के लिए हर जिले में दो दिन के लिए स्वास्थ्य मेले लगाए जाएंगे. कैन्सर, हार्ट, लिवर की गंभीर बीमारियों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर जाएंगे. लोगों को चिन्हित कर बस चेकअप नहीं करेंगे. उनका निशुल्क इलाज करेंगे. इस साल स्वास्थ्य विभाग के बजट में 29 पर्सेंट की वृद्धि की है.
शहरों में हर 25 हज़ार की आबादी पर सीएम संजीवनी क्लिनिक खोला जाएगा. इन सब के लिए भर्तियाँ शुरू कर दी गई है. 2025 तक टीबी मुक्त मध्य प्रदेश बनाना है. 2030 तक मलरिया मुक्त एमपी बनाना है. लोगों की सैलरी टाइम पर मिले. कर्मचारियों का ध्यान रखें. एक भी दिन पहिए नहीं रुकने चाहिए. वरना मामा आजकल ख़तरनाक मूड में है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक