भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए जिला पुलिस, महिला पुलिस,  एसएएफ, एसटीएफ, होमगार्ड और पुलिस बैंड ने मार्च पास्ट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली। इस दौरान सीएम ने राज्य की जनता के नाम अपना संदेश दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वर्ष भर जन-जन को देशभक्ति, देशप्रेम और देशसेवा के भावों से भरने वाले कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। मप्र के शहीदों के जन्म स्थल, कर्म स्थल और बलिदान स्थलों पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा।

सीएम ने स्वतंत्रता दिवस संदेश में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। प्रधनमंत्री की पहल पर ओबीसी आयोग को संवैधानिक निकाय का दर्जा प्राप्त हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक सिंचाई क्षमता 65 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य है। 2023 तक प्रदेश के सभी 1 करोड़ 22 लाख ग्रामीण परिवारों में हर घर में नल से पहुंचेगा पानी।

https://youtu.be/PEIROU7SWGM