नीरज काकोटिया, बालाघाट: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को बालाघाट पहुंचे. यहां उन्होंंने एक कार्यक्रम में पुलिस जवानों को सम्मानित किया. सीएम शिवराज ने जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के सम्मान से नवाजा.

बता दें कि बालाघाट में 22 अप्रैल 2022 को गढ़ी थाना क्षेत्र के कांदला के जंगल में 14-14 लख रुपये की इनामी महिला नक्सली कमांडर सुनीता और सरिता को मार गिराया गया था. पुलिस और नक्सलियों की बीच हुई इस मुठभेड़ में पुलिस के 22 जवान शामिल थे. पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन जवानों को सम्मानित किया.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गौरी शंकर बिसेन, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, प्रदेश के डीजीपी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और उनके परिजन मौजूद रहे. बता दें कि पुलिस ने पिछले डेढ़ साल में 1 करोड़ 62 लाख रुपये के 09 इनामी नक्सलियों को धराशाई कर बड़ी सफलता हासिल की है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवानों की जमकर सराहना की. उन्होंने बालाघाट पुलिस के जवानों द्वारा नक्सल उन्मूलन के क्षेत्र में किए जा रहे कामों को सराहा और उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़ कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का आह्वान किया.