नीरज काकोटिया,बालाघाट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बालाघाट के किरनापुर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में कराए जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 10 लाख आवास बनाया जाएगा. सीएम ने बालाघाट के समूह की सराहना करने का साथ ही 168 करोड़ के निर्माण कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.

WHO की रिपोर्ट पर सियासत: कमलनाथ ने सरकार को घेरा, कहा- भाजपा सरकार के कुप्रबंधन के कारण हुई कोरोना से मौतें, गृहमंत्री नरोत्तम ने आंकड़ों को नकारा

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वर्गीय दिलीप भटेरे शासकीय महाविद्यालय परिसर किरनापुर में आए हुए थे.  इस दौरान 168 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. साथ ही आजीविका मिशन के अंतर्गत स्व सहयता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान में रोड रोलर प्रदान किया.

MP पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण: नरोत्तम मिश्रा बोले- कांग्रेस की गलती से आरक्षण में आई दिक्कत, अरुण यादव ने कहा- बीजेपी गलत आंकड़े कर रही पेश

इसके अलावा कार्यक्रम स्थल में लगने वाले विभिन्न योजनाओं के स्टॉल और स्वास्थ्य मेला का भी निरीक्षण किया. स्वर्गीय दिलीप भटेरे पूर्व मंत्री की पुण्यतिथि होने से उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की. इस कार्यकम में मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन भी किया. मुख्यमंत्री ने मिडिया से चर्चा करते हुए बालाघाट में समूह के नवाचार की सराहना की. उन्होंने कहा कि यहां पर समूह को रोड रोलर दिया गया है, जो अब पंचायत के निर्माण कार्य में सहभागिता करेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus