राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में ताऊ ते तूफान को लेकर सीएम शिवराज ने कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इस दौरान सीएम ने आंधी तूफान और बारिश के समय बिजली सप्लाई निर्बाध रूप से जारी रखने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल सीएम शिवराज सोमवार को अधिकारियों के साथ कोरोना समीक्षा बैठक कर रहे थे. वहीं बैठक में सीएम ने ताऊ ते तूफान पर भी अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि अगले 2-3 दिन तक मध्य प्रदेश के कुछ अंचलों में विशेषकर मालवा-निमाड़ और मध्य में ताऊ ते तूफान के कारण आंधी- तूफान के दौरान बिजली सप्लाई निर्बाई रूप से जारी रखी जाए. साथ ही अस्पताल में भी जनरेटर, इनवर्टर तैयार रखें, जिससे बिजली जाने के बाद समस्या न बने. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश तूफान के कारण किसी अस्पताल की बिजली जाने पर प्राथमिकता पर बिजली सप्लाई ठीक की जाए.

इसे भी पढ़ें- बाइक सवार दंपती से लूट, महिला की हत्या कर जेवर लूट ले गए लुटेरे, आरोपियों पर 10 हजार का इनाम

बता दें कि मध्यप्रदेश में बीते कई दिनों से अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है. रविवार को चक्रवाती तूफान ताऊ ते के असर के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाने के साथ बारिश हुई.  मौसम विभाग ने बताया कि ताऊ-ते तूफान के कारण प्रदेश में नमी आ रही है, जिससे बादल बनने के साथ ही बारिश हो रही है. तूफान का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी मध्य प्रदेश में दिखेगा. इसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और होशंगाबाद संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना है. यहां तेज हवा, गरज चमक के साथ मध्यम और हल्की बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- दिनदहाड़े गोली चलने से फैली सनसनी, घायल युवक अस्पताल में भर्ती, आरोपी फरार