सदफ हामिद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का  खंडवा दौरा रद्द हो गया है। मध्यप्रदेश में हो रहे भारी बारिश के कारण दौरा को रद्द कर दिया गया है। सीएम खरगोन-खंडवा में सीएम बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार और जनसभा करने वाले थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा खरगोन में भारी बारिश के चलते और जन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आज की अपनी चुनावी सभाओं को स्थगित कर दिया है। सीएम शिवराज ने खुद ट्वीट कर सभा को स्थगित करने की जानकारी दी है।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सोमवार को खंडवा की अलग-अलग विधानसभा सीटों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे। बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के लिए प्रचार करने के लिए जाने वाले थे।

सीएम को दोपहर 12 बजे भीकनगांव विधानसभा के ग्राम तितरानिया में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होना था। वहीं दोपहर 1.30 बजे जावर में और 2.45 बजे मांधाता विधानसभा के ग्राम किल्लौद में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने वाले थे। इसके बाद किल्लौद से शाम 4.35 बजे पहुंचना था।