हेमंत शर्मा, इंदौर। देश आज 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मना रहा है। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan) ने इंदौर के नेहरु स्टेडियम में तिरंगा फहराकर परेड की सलामी भी ली। शिवराज ने अपने अभिभाषण में घोषणाओं की झड़ी लगा दी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगले एक साल में 1 लाख सरकारी नौकरियां दोेंगे। वहीं  रीवा में एशिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा प्लांट बनाने और प्रदेश में 2 लाख सड़कों का जाल बिछाने का ऐलान किया। सीएम ने कहा मध्यप्रदेश के हर एक गांव को अब हैंडपंप से आजादी दिलाएंगे। 2 करोड़ घरों में पानी पहुंचाने का टारगेट है। बीते डेढ़ साल में 44 लाख घरों में नलों का पानी पहुंचने लगा है। इसके लिए हम सभी गांवों में पाइप लाइन बिछाएंगे। नदी-तालाब के पास ही ट्रीटमेंट प्लांट लगाएंगे। भूमिगत जल का दोहन भी करेंगे।

इसे भी पढ़ेः VIDEO: गणतंत्र दिवस समारोह में वीआईपी गेट से घुसे दो सांड, बाहर निकालते समय पुलिसकर्मियों पर किया हमला, दो जवान घायल, एक की तीन पसलियां टूटी 

सीएम ने कहा एमपी में दो लाख रोजगार के अवसर पर पैदा किए जाएंगे। वहीं अगले साल तक एक लाख सरकारी नौकरियां और दी जाएंगी। इसके अलावा सरकारी के साथ प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरियों के अवसर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। यदि आपके पास स्टार्टअप का इनोवेटिव आइडिया है तो ऐसी नीति बनाएंगे कि युवाओं को धन की कमी नहीं आए। आर्थिक राजधानी इंदौर को स्टार्टअप के क्षेत्र में देश की राजधानी बनाएंगे।

इसे भी पढे़ः BIG BREAKING: गणतंत्र दिवस पर MP में पुल को टाइम बम से उड़ाने की कोशिश, योगी आदित्यनाथ के नाम पर धमकी भरा लेटर भी मिला 

सीएम के भाषण की मुख्य बातें 

  • अगले साल तक एक लाख सरकारी नौकरियां और दी जाएंगी।
  • दो लाख रोजगार के अवसर पर पैदा किए जाएंगे।
  • ओंकारेश्वर बांध पर फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाकर बिजली पैदा करेंगे.
  • रीवा में एशिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्सर्जन प्लांट बनेगा
  • प्रदेश में 2 लाख सड़कों का बिछेगा जाल
  • अटल नर्मदा एक्सप्रेस बनाया जाएगा
  • इंदौर को स्टार्टअप के क्षेत्र में देश की राजधानी बनाएंगे।
  • सामान्य परिवारों के बच्चों के लिए भी सीएम राइज स्कूल खोलने का निर्णय
  • पिछले साल की फसल बीमा का पैसा भी जल्द ही किसानों को जल्द मिलेंगे
  • मध्यप्रदेश में ट्रेटमेंट प्लांट से हर गांव में टोटी वाला पानी आएगा
  • फसल बीमा योजना और किसान निधिसे योजना के तहत 1 लाख 48 हज़ार किसानों को मिला फायदा
  • मध्यप्रदेश की आथिक व्यवस्था का रोड मैप बनेगा, औधोगिक कारखाने लगेंगे ़
  • गरीब कल्याण योजना के तहत 16 हज़ार करोड़ का राशन गरीबो को दिया गया
  • सभी को मकान देने के सरकार चलाएगी अभियान, बनेंगे 25 लाख घर
  • भूल आवास अंधकार योजना के तहत सभी को रहने की ज़मीन का टुकड़ा देकर ज़मीन का मालिक बनाया जाएगा
  • 2 करोड़ 60 लाख लोगों का बन चुका है आयुष्मान कार्ड
  • 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 5 लाख 26 हजार को मिला रोजगार
  • 40 लाख महिलाएं आजीविका मिशन से जुड़ी
  • अनिसूचित जनजाति के लिए पेसा कानून लागू
  • अगले साल से प्रदेश में इंजीनिरिंग और मेडिकल की पढ़ाई में भी
  • ज़मीन माफिया से अतिक्रमण हटवाकर गरीबों का घर बनेगा

इसे भी पढ़ेः आमिर खान के दोस्त की आर्थिक तंगी के कारण हुई मौत, पत्नी बीड़ी बनाकर बच्चों का पेट पाल रही, अब तो अपने मित्र के परिवार की मदद कीजिए ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus