अजय शर्मा भोपाल। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर एमपी के सीएम शिवराज मामा भी चलने लगे हैं। इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश में भी सरकार द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर लगाम लगाने की तैयारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार एमपी के गृह विभाग ने यूपी की तर्ज पर एमपी में तैयारी शुरू कर दी है। बहुत जल्द ही कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 में संशोधन हो सकता है। गृह विभाग अधिनियम के प्रावधानों का अध्ययन कर रहा है। जिसमें ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज कम कराई जा सके। अधिनियम में संशोधन के बाद ज्यादा तेज आवाज वाले यंत्र उतारने की सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी।

Read More: बीजेपी नेता की बेटी की अजब-गजब डिमांड: कार के आगे भल्लालदेव जैसा चक्र लगाने की मांगी अनुमति, ओवरटेक करने वालों से है परेशान

नियम नहीं मानने वाले लोगों पर कार्रवाई भी होगी। इसी कड़ी में पहले समझाइश दी जाएगी। समझाइश देकर लोगों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर लगाम लगाने का काम होगा। नहीं मानने पर कठोर कार्रवाई होगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus