राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने महापौर पद के उम्मीदवार और नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में सुरक्षा को लेकर चर्चा की। वहीं ईडी द्वारा राहुल गांधी को समन भेजने पर कांग्रेस के प्रदर्शन पर सीएम शिवराज ने जमकर निशाना साधा।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली दरबार में बीजेपी महापौर पद के उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गए हैं। आज अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात हुई। कहा जा रहा है कि बैठक में एमपी में महापौर उम्मीदवारों को लेकर फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री के मध्य प्रदेश लौटने के बाद सूची जारी हो सकती है। बता दें कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत सागर नगर निगम को लेकर पेंच फंसा था। अब माना जा रहा है कि सीएम ने गृहमंत्री से मिलकर मसला सुलझा लिया है।
बालाघाट के लिए मांगी CRPF की अतिरिक्त बटालियन
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृहमंत्री अमित शाह से नक्सलियों से निपटने के लिए बालाघाट के लिए सीआरपीएफ की अतिरिक्त बटालियन की मांग की है। सीएम ने गृहमंत्री से कहा कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में दबाव बनने पर नक्सली मध्य प्रदेश की ओर रुख करते हैं। नक्सलियों को रोकने के लिए सीआरपीएफ की अतिरिक्त बटालियन की आवश्यकता है।
राहुल गांधी पर साधा निशाना
वहीं मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि उन्होंने कुछ गड़बड़ नहीं की है, तो राहुल गांधी और कांग्रेस को किस बात का डर है।
ईडी के सामने आएं और सच बताएं। सीएम शिवराज ने कहा कि पहले गड़बड़ करो और फिर जांच एजेंसियों पर दवाब बनाओं जनता इस ढोंग को समझ चुकी है। सच यह है कि आपने गड़बड़ की है। भ्रष्टाचार किया है और जब भ्रष्टाचार की जांच हो रही है, तो आप दवाब बनाने की कोशिश कर रहे हो।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक