शब्बीर अहमद,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहाने आज शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रदेश के विकास के विभिन्न मुद्दों पर दोनों के बीच चर्चा हुई. मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री से प्राकृतिक खेती में मध्यप्रदेश की प्रगति पर चर्चा की. प्रदेश के गेंहू निर्यात की उपलब्धि से प्रधानमंत्री को अवगत कराया.

इसके अलावा मध्यप्रदेश में मनाए जा रहे गौरव दिवस की जानकारी दी. इससे सामाजिक जुड़ाव, विकास के कार्यक्रमों और शहर में हो रहे नवाचार और उपलब्धियों को बताया. रोजगार दिवस अंतर्गत प्रदेश में युवाओं को मिल रहे रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में प्रदेश की प्रगति की जानकारी दी. प्रधानमंत्री की मंशानुरूप अमृत सरोवरों के निर्माण और प्रगति की जानकारी दी.

बीजेपी विधायक की दबंगईः जमीन नहीं देने पर रिश्तेदार के खिलाफ हरिजन एक्ट और दुष्कर्म का मामला कराया दर्ज, पीड़ित ने जारी किया ऑडियो वीडियो, सीएम से लगाई न्याय की गुहार

सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को प्रदेश की आर्थिक परिदृश्य की जानकारी और आर्थिक प्रबंधन से अवगत कराया. प्रदेश की तैयार हो चुकी स्टार्ट अप पॉलिसी की जानकारी दी. प्रधानमंत्री जी को वर्चुअली शुभारंभ करने का निमंत्रण भी दिया. एमपी के आकांक्षी जिलों में प्रदेश के नवाचार और विभिन्न मानकों की प्रगति पर चर्चा और प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त किया. प्रदेश में अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी में प्रगति और नवाचारों के बारे में बताया. प्रदेश के वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में बदलने की प्रगति को बताया.

अमित शाह वापस दिल्ली पहुंचे: फेसबुक पर लिखा- मप्र की भूमि पर आना हमेशा एक विशेष अनुभव होता है, राजा भोज की नगरी में अपार स्नेह देने के लिए आभार

मध्यप्रदेश में केंद्र की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा अंतर्गत स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना की उपलब्धि, क्रियान्वयन पर चर्चा की गई. जल जीवन मिशन में प्रदेश की उपलब्धियों और क्रियान्वयन से अवगत कराया. प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर, नक्सल समस्या, स्लीपर सेल के आतंकियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी. मुख्यमंत्री चौहान ने महाकाल वन/कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया. केन बेतवा परियोजना के कार्य के बारे में बताया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus